Lok Sabha Speaker Election 2024: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की तरफ से उम्मीदवार ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.
26 June, 2024
Lok Sabha Speaker Election 2024: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की तरफ से उम्मीदवार ओम बिरला ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए. देश की 18वीं लोकसभा के लिए बुधवार (26 जून, 2024) को नए स्पीकर का चुनाव हो गया . भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से ओम बिरला मैदान में थे तो कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन ने केरल के सांसद के. सुरेश को मैदान में उतारा था.
ओम बिरला ने घर पर की पूजा
लोकसभा अध्यक्ष के महत्वपूर्ण संसदीय पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला स्पीकर के चुनाव से पहले बुधवार को संसद पहुंचे. संसद के लिए रवाना होने से पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास पर पूजा की थी.
के सुरेश थे विपक्ष के साझा उम्मीदवार
कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने के संदर्भ में आश्वासन देने में विफल रहे. स्वतंत्र भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए इससे पहले केवल तीन बार ही 1952, 1967 और 1976 में चुनाव हुए.