T-20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को सलाह दी कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक टीम की तरह बनकर खेलना होगा.
27 June, 2024
T-20 World Cup 2024: भारत को 1983 में वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को अहम सलाह दी. पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि कोई भी टूर्नामेंट जीतने के लिए बेहतरीन पर्सनल परफॉर्मेंस के बजाय पूरी टीम को एक बनकर खेलना जरूरी है.
हर खिलाड़ी को अपना रोल निभाना चाहिए
पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या या कुलदीप यादव के बारे में ही क्यों बात की जा रही है? मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा होते हैं. हर खिलाड़ी को मैदान पर अपना रोल निभाना है. हर बल्लेबाज को अपनी बल्लेबाजी में और गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करना चाहिए. टीम की जीत में हर खिलाड़ी का रोल होता है.
सेमीफाइनल से पहले दी शुभकामनाएं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया फाइनल में जरूर पहुंचेगी. दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम T-20 World Cup की ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.