Asaduddin Owaisi : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोतने पर AIMIM के विधायक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
28 June, 2024
Asaduddin Owaisi: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लगी नेमप्लेट पर कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात कालिख पोत दी. इसके साथ ही आवास के बाहर कुछ पोस्टर भी लगाए गए. इन पोस्टरों पर भारत माता की जय’ लिखा था. वहीं, अब AIMIM नेताओं ने पुलिस से सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
AIMIM के विधायक ने की ये मांग
AIMIM के विधायक मोहम्मद मुबीन ने कहा कि हम दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर लोगों के हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी गई और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए. हमारी मांग है कि पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. पार्टी नेता सैयद अहमद पाशा कादरी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. ऐसी घटनाएं कई बार हुई हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सांसद के घर पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारा अनुरोध है कि पुलिस सभी पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों.
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 4 से 5 लोग सेंट्रल दिल्ली में 34 अशोक रोड पर ओवैसी के आवास पर पहुंचे और गुरुवार रात करीब 9 बजे उनके आवास के गेट व दीवार पर तीन पोस्टर चिपका दिए. पोस्टरों पर ‘भारत माता की जय’, ‘मैं इजरायल के साथ हूं’ और ‘ओवैसी को निलंबित किया जाना चाहिए’ जैसे नारे लिखे हुए थे. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पद की शपथ लेने के बाद संसद भवन में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया था. उनके इस नारे के बाद उनका विरोध भी शुरू हो गया है. उनके इसी बयान के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की गिरी छत, 6 लोग घायल; दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर उड़ानें स्थगित