Delhi Weather Forecast : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से राहत भरी खबर आ रही है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 01 जुलाई तक Delhi-NCR में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
29 June, 2024
Delhi Weather Forecast : दिल्ली-NCR में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है, हालांकि उमस लोगों को परेशान कर रही है. पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दिल्ली के साथ-साथ NCR में रहने वाले 4 करोड़ लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से भी राहत भरी खबर आ रही है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 01 जुलाई तक Delhi-NCR में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इसके साथ ही 4 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का अनुमान है यानी हल्की-फुल्की बारिश 4 जुलाई तक होती रहेगी. इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी. कुल मिलाकर वीकेंड पर मौसम सुहाना ही बना रहेगा. दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
2 दिन तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, Delhi-NCR में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. इसके साथ ही आगामी 2 दिनों के दौरान दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. ताजा पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार के अलावा रविवार को भी दिल्ली में मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है. तेज बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
4 जुलाई तक होगी बारिश
Delhi-NCR के आसमान में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इस बीच IMD के अनुसार, शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा चलेगी. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. रविवार को भी मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, आगामी 4 जुलाई तक रोजाना ही बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः NEET UG पेपर लीक मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार