Vrat Tyohar July 2024: सनातन धर्म में आषाढ़ और सावन दोनों ही माह का खास महत्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल जुलाई के महीने में सावन और आषाढ़ माह का संयोग बन रहा है. आइए देखें जुलाई माह के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट.
30 June, 2024
Vrat Tyohar July 2024: हिंदू धर्म शास्त्रों में जुलाई के महीने को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता के मुताबिक, भगवान श्री हरि विष्णु इसी माह से 4 महीने की निद्रा में चले जाते हैं और सृष्टि का सारा कार्यभार भगवान भोलेनाथ के हाथों में आ जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल जुलाई के महीने में सावन और दूसरे त्योहारों का खास संयोग बन रहा है.
जुलाई में कब से है सावन की शुरुआत (Sawan 2024 in July)
सावन की शुरुआत इस साल 22 जुलाई से होने जा रही है. इस बार जुलाई माह में सावन के 2 सोमवार पड़ने वाले हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति सावन के महीने में भगवान शंकर का पूजन करता है उसके जीवन से धन संकट दूर होता है. इसके साथ ही इससे कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
सावन माह में कावड़ के दौरान भोलेनाथ के भक्त यात्रा करके हरिद्वार, गोमुख, और गंगोत्री से गंगा का पवित्र जल लेकर आते हैं और इसी जल से शिवरात्रि पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं.
जुलाई में कब पड़ रही 3 एकादशी (July 2024 Ekadashi)
इस साल जुलाई माह में 3 एकादशी का संयोग है. इसमें आषाढ़ के महीने में आने वाली कृष्ण पक्ष की योगिनी और देवशयनी एकादशी शामिल है. इसके साथ ही इस माह में सावन माह की कामिका एकादशी भी पड़ रही है. शास्त्रों में देवशयनी एकादशी (Devshayani ekadashi) की खास महत्ता है, क्योंकि इसी दिन से श्रीहरि विष्णु 4 महीने की निद्रा में चले जाते हैं और सभी देव सो जाते हैं.
जुलाई 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट (July 2024 Festival Calendar)
योगिनी एकादशी – 2 जुलाई 2024 (मंगलवार)
प्रदोष व्रत (कृष्ण) – 3 जुलाई 2024 (बुधवार)
मासिक शिवरात्रि – 4 जुलाई 2024 (गुरुवार)
आषाढ़ अमावस्या – 5 जुलाई 2024 (शुक्रवार)
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि – 6 जुलाई 2024 (शनिवार)
जगन्नाथ रथ यात्रा – 7 जुलाई 2024 (रविवार)
विनायक चतुर्थी – 9 जुलाई 2024 (मंगलवार)
कर्क संक्रांति – 16 जुलाई 2024 (मंगलवार)
देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी – 17 जुलाई 2024 (बुधवार)
प्रदोष व्रत (शुक्ल) – 19 जुलाई 2024 (शुक्रवार)
कोकिला व्रत – 20 जुलाई 2023 (शनिवार)
गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा – 21 जुलाई 2024 (रविवार)
सावन, पहला सावन सोमवार – 22 जुलाई 2024 (सोमवार)
पहला मंगला गौरी व्रत, पंचक – 23 जुलाई 2024 (मंगलवार)
गजानन संकष्टी चतुर्थी – 24 जुलाई 2024 (बुधवार)
कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी – 27 जुलाई 2024 (शनिवार)
दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024 (सोमवार)
दूसरा मंगला गौरी व्रत – 30 जुलाई 2024 (मंगलवार)
कामिका एकादशी – 31 जुलाई 2024 (बुधवार)
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: वह कौन सी है दरगाह, जहां मन्नत पूरी करने के लिए लोग चढ़ाते हैं झाड़ू