Ravindra Jadeja Retirement: टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तानों के संन्यास के एलान के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
30 June, 2024
Ravindra Jadeja Retirement: T-20 World Cup का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. रोहित और विराट के बाद अब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी रविवार को टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. हालांकि इस पूरे वर्ल्ड कप में जडेजा टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन जडेजा टीम के संकटमोचक खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे.
2009 में किया था डेब्यू
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले, जिसमें 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम 54 विकेट भी हैं.
15 साल रहे टी-20 टीम में
रवींद्र जडेजा भारतीय की टी-20 टीम में 2009 से लेकर 2024 के वर्ल्ड कप तक रहे. इन 15 वर्षों में रवींद्र जडेजा टी-20 के 8 वर्ल्ड कप खेले. इनमें जडेजा ने कुल 30 मैच खेले, जिसमें 130 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए.
रोहित और विराट ने भी लिया संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी-20 फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है. रोहित ने अपनी कप्तानी में 61 में से 49 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं, विराट कोहली ने भी 125 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन का है. T-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट के नाम सबसे ज्यादा 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का रिकार्ड है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 जीतने के बाद क्यों लिया Rohit Sharma ने संन्यास, बताई दिल की बात