Virat Kohli : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड विश्व कप 2024 अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन ICC ने उन्हें टीम ऑफ टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना.
01 July, 2024
ICC Team of the Tournament : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी 17 साल बाद अपने नाम की. इस बीच ICC ने टी-20 विश्व कप में टीम ऑफ टूर्नामेंट के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन किया है, लेकिन इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया है. किंग कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली.
ICC ने इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह
ICC ने टीम ऑफ टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को शामिल किया है. लेकिन इसमें विराट कोहली को शामिल नहीं किया. कुछ लोगों का मानना है कि किंग कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया. इस कारण उनको टीम में जगह नहीं दी गई.
गुरबाज के बाद रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 156.7 की शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए, जबकि पहले नंबर पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं टूर्नामेंट में हुक्म का इक्का साबित हुए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 15 विकेट चटकाए. हालांकि वह कई दफा विकेट लेने से ज्यादा विरोधियों टीम की रंग बनाने की रफ्तार पर रोक लगाने में ज्यादा कारगर साबित हुए. विश्व कप 2024 में 4.17 की इकोनॉमी रेट से ली गई विकेट के कारण वह अन्य टीमों के मुकाबले काफी शानदार गेंदबाज बन रहे.
ये भी पढ़ें- सदन में विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप : राहुल के सवालों पर स्पीकर का जवाब- हमारे पास नहीं माइक बंद करने का बटन