Zika virus Case : महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस (Zika virus) के 7 और नए मामने सामने आए हैं, जिसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.
03 July, 2024
Zika virus Case: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस (Zika virus) तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण के 7 और नए मामने सामने आए हैं, जिसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. पुणे के अधिकारियों ने बताया कि एरंडवाने इलाके में रहने वाली एक 28 साल की गर्भवती महिला में इस वायरस को पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एक 12 हफ्ते की गर्भवती महिला भी इससे संक्रमित पाई गई है. हालांकि दोनों महिलाएं अभी ठीक हैं.
गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक
गर्भवती महिलाओं के लिए जीका वायरस सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि इसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का मस्तिष्क असामान्य तरीके से विकास करने लगता है, जिसके कारण मस्तिष्क काफी छोटा हो जाता है. बता दें कि जीका वायरस संक्रमण का पहला केस एरंडवाने इलाके से ही सामने आया था. यहां एक 46 साल का डॉक्टर और उनकी 15 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संक्रमण फैलता चला गया.
नगर निगम कर रहा मच्छरों को रोकने के लिए उपाय
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगातार पुणे नगर निगम द्वारा निगरानी की जा रही है. एहतियात के तौर पर मच्छरों को रोकने के लिए फॉगिंग और फ्यूमिगेशन जैसे उपाय किए जा रहे हैं.
क्या है जीका वायरस बीमारी और क्या हैं लक्षण ?
जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलता है. इन्हीं मच्छरों के काटने से डेंगू(Dengue), चिकनगुनिया और येलो फीवर(Yellow Fever) होता है. तीनों बीमारियां एक जैसी ही हैं. इसकी शुरुआत पश्चिम, मध्य अफ्रीका और दक्षिणपूर्व एशिया से हुई. जीका वायरस के लक्षण की अगर बात करें तो इसमें शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. इसके अलावा बुखार, मांसपेशियों, जोड़ों और सिर में दर्द होता है. हालांकि इससे संक्रमित ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण नहीं मिलते हैं.
यह भी पढ़ें : Hathras Stampede Accident: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, जांच के लिए बनाई गई कमेटी