Anant Ambani Wedding Card: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं, अंबानी परिवार शादी के कार्ड के साथ लोगों को एक खास गिफ्ट दे रहा है. जानें क्या है वो तोहफा.
03 July, 2024
Anant Ambani Wedding Card: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को दूल्हा बनने वाले हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी वक्त से चर्चा में हैं. वहीं, दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. अंबानी परिवार ने अनंत की शादी के कार्ड को खास तरीके से डिजाइन करवाया है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी के शादी के कार्ड के साथ अंबानी फैमिली लोगों को एक खास तोहफा दे रही है.
कार्ड के साथ खास तोहफा
अनंत अंबानी की शादी के कार्ड के साथ कश्मीर की प्रसिद्ध दोरुखा पश्मीना शॉल तोहफे में दी जा रही है. आपको बता दें कि इन दोरुखा पश्मीना शॉल को बनवाने के लिए कश्मीर के कारीगरों को ऑर्डर दिया गया है. खास बात यह है कि ये शॉल पूरी तरह से हाथ से बुनी हुई होती है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
400 लोगों ने तैयार किए शॉल
शुरुआत में कारीगरों को 250 शॉल का ऑर्डर दिया गया था. इस ऑर्डर को पूरा करने में लगभग 400 लोगों ने काम किया. यह डबल साइड शॉल यानि रिवर्सेबल शॉल होती है. कम समय में इन्हें बनाना मुश्किल हो जाता है. कश्मीर घाटी की शानदार पश्मीना शॉल अपनी सुंदर सोज़नी कढ़ाई और प्योरिटी के लिए जानी जाती है. उसमें भी ये दोरुखा पश्मीना शॉल बेशकीमती होती है. कुशल कारीगरों के हाथों से बनी यह पश्मीना शॉल कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं.
नीता अंबानी की बड़ी भूमिका
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की तरफ से लॉन्च किए गए ‘स्वदेश’ हैंडीक्राफ्ट स्टोर ने कश्मीरी कारीगरों को यह ऑर्डर दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. वहीं, कई कारीगरों का मानना है कि अंबानी परिवार की यह पहल न केवल परिवार की संस्कृति को बढ़ावा देने की सोच को दर्शाती है, बल्कि भारत की पारंपरिक कला और हैंडीक्राफ्ट के प्रति उनके प्यार और सपोर्ट को भी दिखाती है.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः Anant Ambani की शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने किया पुण्य का काम, मिली हजारों लोगों की दुआएं