Dry Days In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में जुलाई से लेकर सितंबर के बीच कुल 4 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी यानी 4 दिन ड्राई डे होगा.
Dry Days In Delhi: शराब के शौकीनों के लिए देश की राजधानी दिल्ली से बुरी खबर आ रही है. जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के दौरान कुल 4 दिन शराब की दुकानों पर ताला लगा रहेगा. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से इस बाबत जानकारी मुहैया कराई गई है. दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के अनुसार, जुलाई से लेकर सितंबर महीने के बीच धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कुल चार दिन ड्राई डे रहेगा.
15 अगस्त पर अधिक प्रतिबंध
ड्राई डे के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से एक आदेश भी आया है. इसमें बताया गया है कि मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) के मद्देनजर 16 सितंबर को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगीं. दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, शराब की दुकानों के अलावा, होटल, क्लब, रेस्ट्रोरेंट और बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक संचालन सहित सभी अन्य आबकारी लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर बंद रहेंगे.
कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें
- 17 जुलाई
मुहर्रम (Muharram) - 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) - 26 अगस्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) - 16 सितंबर
ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad)
कहां मिलेगी शराब?
दिल्ली आबकारी विभाग के अनुसार, 15 अगस्त को एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. वहीं, आम शराब की दुकानों के खोलने पर पूरा प्रतिबंध होगा. यहां पर बता दें कि देश में अहम त्योहारों के मद्देनजर ड्राई डे किया जात है. राज्य सरकारें अपने विवेक से ड्राई डे का एलान करती हैं.
बॉलीवुड से जुड़ी खबरें के लिए यहां करें क्लिक