Team India Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड गुरुवार शाम को मुंबई में निकाली जाएगी. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे.
04 June, 2024
Team India Victory Parade: आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने फैन्स के लिए खास इंतजाम किए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए विक्ट्री परेड निकालने वाली है. यह विक्ट्री परेड गुरुवार की शाम मुंबई में नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी. इसके बाद सभी खिलाड़ियों के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
पुलिस ने किए रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के जुटने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस ने टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार सुबह देश लौटी विजयी टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी. इसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
नरीमन प्वाइंट वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड
जानकारी के मुताबिक, विक्ट्री परेड शाम 5 से 7 बजे के बीच नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है. नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बता दें कि दिल्ली लैंड करने के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पूरी टीम ने PM मोदी और T20 वर्ल्ड कप के साथ फोटो सेशन भी कराया.
यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ रहे साइबर हमलों के लिए कौन जिम्मेदार? क्लाउड रिसोर्सेज को लेकर एक स्टडी ने किया बड़ा खुलासा