Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. इसी के चलते बुधवार की रात फैमिली में ‘मोसालू’ रस्म हुई.
04 July, 2024
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. वहीं, बुधवार रात अंबानी परिवार में ‘मोसालू’ रस्म हुई. ‘मोसालू’ गुजराती संस्कृति में शादी से कुछ दिन पहले की जाने वाली एक रस्म है. इस रस्म में दूल्हे की मां का परिवार कपल को आशीर्वाद देने और गिफ्ट देने के लिए उनके घर आता है. इसी रस्म के चलते नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और उनकी बहन ममता दलाल अंबानी हाउस आईं. इस सेरेमनी में नीता अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था.
मोसालू रस्म क्या होती है?
भारतीय शादियां बिना रस्मों और रीति-रिवाजों के अधूरी हैं. भारत में हर समुदाय और राज्य की अपनी कुछ खास रस्में और नियम होते हैं. ‘मोसालू’ गुजरात की एक ऐसी ही रस्म है जो शादी से पहले की जाती है. इस रस्म को ‘मामेरू’ नाम से भी जाना जाता है. इस रस्म को मामा और उनके परिवार वाले पूरा करते हैं. इस रस्म के अनुसार, दूल्हा या दूल्हन को मामा के घर से उपहार भेंट किए जाते हैं. इसमें कपड़े, ज्वैलरी, चूड़ा और कई अन्य चीजें शामिल होती हैं.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मामा का भव्य स्वागत
इस दौरान दुल्हन के मामा का भव्य स्वागत किया जाता है. साथ ही मामा के द्वारा भेंट किए गए ये उपहार सुखी विवाहित जीवन के लिए आशीर्वाद माने जाते हैं. इस रस्म में मामा के घर से उपहार स्वरूप सजी हुई एक टोकरी भी भेंट की जाती है. कहीं-कहीं इसे ‘भात भराई’ की रस्म भी कहा जाता है.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Fawad Khan करेंगे बॉलीवुड में वापसी! 8 साल बाद इस फ्लॉप एक्ट्रेस संग फिल्म करेंगे पाकिस्तानी स्टार