CM Saha: त्रिपुरा राज्य में मुख्यमंत्री माणिक साहा की अगुवाई में 5 मिनट में 5 लाख पौधे लगाए गए. यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक शानदार पहल है.
07 July, 2024
CM Saha: त्रिपुरा राज्य में महज 5 मिनट में 5 लाख पौधे लगवाए गए. सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नया मील का पत्थर साबित होगा. इस अभियान की अगुवाई मुख्यमंत्री माणिक साहा ने की. अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि हम लोगों ने पूरे त्रिपुरा में 5 मिनट में 5 लाख पेड़ लगाए हैं. ये पेड़ यहां के सभी ऑफिशियल और लीडर्स ने लगाए हैं. इसके लिए मैं फोरेस्ट मिनिस्टर और फोरेस्ट मिनिस्टरी की टीम को धन्यवाद कहना चाहता है. पेड़ लगाने का यह कार्य बहुत सराहनीय है और इस परिवेश के लिए ऐसा करना जरूरी भी है. अगर यहां पेड़ न हों तो लोग जिंदा कैसे रहेंगे. सरकार का टारगेट राज्य में अगले कुछ महीनों में 50 लाख पौधे लगाना है.
क्या है इस कार्यक्रम का मकसद?
अगरतला के वन मंत्री अनिमेष देबबर्मा ने बताया कि हमारा आज का कार्यक्रम सामूहिक वृक्षारोपण से जुड़ा है. राज्य भर में जितने भी स्कूल, कॉलेज, बैंक और रेंज अधिकारी हैं, हमने उन्हें 7 लाख से ज्यादा पौधे दिए हैं. ऐसा करने का हमारा एकमात्र इरादा ग्लोबल वार्मिंग से लड़ना है’ इस अभियान में अलग-अलग विभागों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों, स्कूलों और संस्थानों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
साल 2019 में भी बना था रिकॉर्ड
साल 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने उदयपुर में आयोजित वन महोत्सव के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 08 के किनारे 1 मिनट में 6,500 पेड़ लगाकर एक रिकॉर्ड नाम किया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं राजदीप कश्यप, जिन्होंने 9 घंटे में लिख डाली पूरी किताब; बनाया गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड