Mumbai News: मुंबई के वर्ली इलाके में एक BMW कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. सीएम एकनाथ शिंदे ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है.
07 July 2024
Mumbai News: मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन की घटना सामने आई है. वर्ली इलाके के एनी बेसेंट रोड पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने दोपहिया वाहन सवार दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. वर्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि महिला की पहचान कावेरी नखवा के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
हादसे के बाद बीएमडब्लू कार में सवार आरोपी राजश्री राजेंद्रसिंह बिदावत और राजेश शाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ही घटना के समय कार में सवार थे. वर्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि कार चालक राजेश शाह और राजश्री राजेंद्रसिंह बिदावत के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
CM ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर संज्ञान लिया. उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जब सीएम शिंदे से यह पूछा गया कि क्या वर्ली की घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना नेता का बेटा है. इस पर सीएम ने बस इतना कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के मुताबिक ही किया जाएगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.