Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गति तेज होने से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन की ओर से राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
07 July, 2024
Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गति तेज होने के बाद श्रावस्ती जिले में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. बता दें कि, कुशीनगर, बलरामपुर और श्रीवस्ती जिलों के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. नदियों के उफान के कारण कई खेतों में पानी भर गया. वहीं कुछ बच्चों समेत 12 महिलाएं बाढ़ के पानी में फंस गई. जिन्हें बाद में बचाया गया.
मॉनसून के कारण 13 गांव बाढ़ की चपेट में आए
राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इसकी वजह से खड्डा तहसील के 13 गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि कुशीनगर जिले के नारायणपुर इलाके में एक नदी द्वीप पर 66 लोग फंस गए. इसमें से करीब 62 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और 4 लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है. दूसरी तरफ श्रीवस्ती जिले की राप्ती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
राप्ती नदी के जलस्तर पर रखी जा रही है नजर
बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और PAC की दो टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा जिले में 19 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है और राप्ती नदी के जलस्तर पर बराबर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 32 मेडिकल टीमें भी बनाकर उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया है. वहीं मौसम विभाग ने बहराइच, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, महाराजगंज, लखीमपुर, श्रीवस्ती और अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 और आतंकियों को सेना ने किया ढेर