Rahul Gandhi In Manipur : महिला समूह इमागी मीरा की संयोजक ने कहा कि मणिपुर के लोग राजनीति बल्कि नहीं शांति चाहते हैं.
8 July, 2024
Rahul Gandhi Manipur Visit : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान वह दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में हिंसा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल वह पहले सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे. साथ ही राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर इमागी मीडिया संयोजक सुजाता देवी ने बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर के लोग राजनीति नहीं बल्कि शांति चाहते हैं.
हिंसा से राज्य के लोग परेशान
मणिपुर में 2023 से जारी हिंसा को लेकर प्रदेश के लोग काफी परेशान हैं. इस दौरान राहुल गांधी भी सोमवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गए. ऐसे में लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष की यात्रा को लेकर सुजाता देवी ने बड़ा अपील की है. उन्होंने राज्य में हो रही हिंसा को देखते हुए कहा है कि मणिपुर को राजनीति नहीं शांति चाहिए. उनका कहना है कि हम यहां कोई राजनीति नहीं चाहते, चाहे विपक्ष हो या सत्ता पक्ष, हम किसी भी राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे.
2023 की हिंसा के बाद राहुल गांधी की तीसरी यात्रा
आपको बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को ही मणिपुर का दौरा करेंगे, जो पिछले साल मई में वहां हिंसा भड़कने के बाद पूर्वोत्तर राज्य का उनका तीसरा दौरा होगा. इसके पहले राहुल ने जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. इसके अलावा, राहुल गांधी मोइरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंपों का दौरा करेंगे. साथ ही वह यहां पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल भी लेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, राहुल राज्य के कुछ और जिलों में भी जाकर हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi: राहुल गांधी का असम-मणिपुर दौरा, बाढ़ पीड़ितों और हिंसा प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात