Modi Moscow Visit : रूस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को अहम बातचीत करेंगे.
09 July, 2024
Modi Moscow Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रूस की दो दिवसीय यात्रा की कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Vladimirovich Putin) से अहम मसलों पर चर्चा करेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो मोदी-पुतिन शिखर वार्ता का फोकस व्यापार, ऊर्जा और रक्षा में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने पर रहेगा. इसका फायदा भी दोनों देशों को मिलेगा. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे का फोकस आर्थिक मुद्दों पर अधिक रहेगा. इसके अलावा, मोदी-पुतिन की शिखर वार्ता में यूक्रेन जंग भी प्रमुख मुद्दा रह सकता है.
कार्यरत लोगों की वापसी पर होगी बात
विदेश मामलों के जानकार उम्मीद जता रहे हैं कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष पुतिन से रूसी सेना में सहायक कर्मचारियों के रूप में भारतीयों की भर्ती समाप्त करने और सेना में अभी भी कार्यरत लोगों की वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें; Hemant Soren Govt: झारखंड में चंपई सोरेन समेत कौन-कौन बना मंत्री, यहां देखिए पूरी लिस्ट
फोन पर बातचीत होती रही है मोदी-पुतिन में
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है. वार्षिक शिखर सम्मेलन वैकल्पिक रूप से भारत और रूस में आयोजित किए जाते हैं. यह भी बता दें कि पिछला शिखर सम्मेलन छह दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसमें राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से मोदी ने पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ कई टेलीफोन के जरिये आपस में बातचीत की है.