Hathras Stampede Case : हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद से ही योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. उपजिलाधिकारी समेत 6 को सस्पेंड किया गया है.
09 July, 2024
Hathras Stampede Case : उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले में SIT जांच कमेटी की तरफ से रिपोर्ट सौंपने के बाद योगी सरकार एक्शन में दिख रही है. यूपी सरकार ने इस मामले में स्थानीय SDM, सर्कल अधिकारी समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. एसआईटी की तरफ से पेश रिपोर्ट में प्रशासन की चूक को भी दर्शाया गया है, जिसकी वजह से 2 जुलाई की घटना हुई और 121 की लोगों की मौत हो गई.
मुख्य आयोजक को जिम्मेदार ठहराया गया
आरोप है कि रिपोर्ट में प्रशासन की गलती साफ दिखाई दी और कई अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद उनकी जवाबदेही तय की गई है. जांच कमेटी ने चश्मदीद गवाहों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यक्रम के आयोजक को जिम्मेदार माना है और दावा किया गया है कि उन्होंने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इंतजाम नहीं किए.
वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई सूचना
जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और प्रशासन ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने में भी पूरी तरह से विफल रहे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अधिकारियों की तरफ से घटना को गंभीरता से नहीं लेने के लिए उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.