Maharashtra: नवी मुंबई में एक 18 साल के लड़के ने आईफोन नहीं मिलने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
10 July, 2024
Maharashtra: नवी मुंबई के कामोठे इलाके में रहने वाले 18 साल के एक लड़के ने अपने पिता से आईफोन खरीदने की जिद की. जब उसकी जिद नहीं पूरी हुई, तो उसने बड़ा कदम उठा लिया. आईफोन नहीं मिलने पर नाराज लड़के ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी.
मांग रहा था 1.5 लाख रुपये वाला आईफोन
पिता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि मेरा बेटा करीब 1.5 लाख रुपये की कीमत वाला आईफोन खरीदना चाहता था. जब मैनें उसे कम कीमत वाला दूसरी कंपनी का फोन खरीद कर दिया, तो वह उदास रहने लगा. बेटे ने 8 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे घर में अपने कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
जानलेवा बनता जा रहा है आईफोन
गौरतलब है कि, देश में रोजाना एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहे हैं. कम दामों में भी बेहतरीन फीचर वाले फोन मिल रहे हैं. लेकिन महंगे फोन खरीदने के लिए युवा खतरनाक कदम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं. साल 2022 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां महाराष्ट्र के नागपुर में माता-पिता ने अपनी बच्ची को आईफोन दिलाने में देरी कर दी. इससे नाराज होकर बच्ची ने अपने घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.