Home Politics 2024 के लिए पीएम मोदी के ‘मन की बात’

2024 के लिए पीएम मोदी के ‘मन की बात’

देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा है, 2024 में भी गति बरकरार रहनी चाहिए- पीएम

by Live Times
0 comment
PM-MAN-KI-BAT

31 दिसंबर 2023

साल 2023 के आखिरी दिन और आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अहम बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि देश विकसित भारत और आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है। हमलोगों को इस भावना और गति को 2024 में भी बनाए रखना है।

रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का ये 108वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री मोदी ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया और ‘फिट इंडिया’ के लिए कई अनूठे प्रयासों की बात पर फोकस किया।

प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें-

  • देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं।
  • आज भारत का कोना-कोना, आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
  • देश विकसित भारत और आत्मनिर्भरता की भावना से भरा है।
  • 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।
  • भारत अब नए खोज का केंद्र है और अब देश रुकने वाला नहीं है।
  • जो देश नए खोज को महत्व नहीं देता, उसका विकास रुक जाता है।
  • 2015 में हम वैश्विक नए खोज वाले सूचकांक में 81वें स्थान पर थे। आज हम 40वें स्थान पर हैं।
  • आज हर भारतीय ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को महत्व दे रहा है।
  • 140 करोड़ भारतीयों की ताकत के बल पर भारत ने इस वर्ष कई विशेष उपलब्धियां हासिल कीं ।
  • चंद्रयान-3 की सफलता और नारी शक्ति वंदन विधेयक का संसद से पारित होना अहम बात है।
  • फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत नाटू-नाटू और लघु वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्‍पर्स’ को ऑस्‍कर मिलना इस बात को बताता है कि दुनिया ने इनके जरिए भारत की रचनात्‍मकता को देखा और पर्यावरण के साथ जुड़ाव को समझा। 
  • जब भारत विकसित होगा तो इसका सबसे अधिक लाभ युवाओं को होगा और यह तब और ज्‍यादा होगा जब वे स्वस्थ रहेंगे।
  • काशी-तमिल संगमम के दौरान AI उपकरण ‘भाषिणी’ का पहली बार उपयोग ।
  • इसकी सहायता से उनके भाषण को उसी समय तमिलनाडु के लोग तमिल भाषा में सुन पा रहे थे।
  • वह दिन दूर नहीं जब किसी एक भाषा में संबोधन हुआ करेगा और जनता तत्क्षण उस भाषण को अपनी भाषा में सुन सकेगी।
  • भारत की उपलब्धि हर भारतवासी की उप‍लब्धि है और उन्हें पंच-प्रणों का ध्‍यान रखते हुए भारत के विकास के लिए निरंतर जुटे रहना होगा।
  • राष्‍ट्र प्रथम  से बढ़कर कोई मंत्र नहीं है तथा इसी मंत्र पर चलते हुए देश को विकसित और आत्‍मनिर्भर बनाना है।

इस कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और अभिनेता अक्षय कुमार ने अच्छी सेहत का राज क्या है इसके बारे में बताया ।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00