31 दिसंबर 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला रेसलर विनेश फोगाट के खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छोड़े जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला किया।
कर्तव्य पथ पर फोगाट का एक वीडियो साझा करते हुए राहुल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद। राहुल ने आगे लिखा कि आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई है ? प्रधानमंत्री राष्ट्र के अभिभावक होते हैं उनकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने 26 दिसंबर को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को लौटाने का फैसला किया था और कहा था कि ऐसे समय में इस तरह के सम्मान बेमतलब हो गए हैं, जब पहलवान न्याय पाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अपने फैसले की घोषणा की थी।
विनेश फोगाट ने 30 दिसंबर को अपना पुरस्कार लौटाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके विरोध स्वरूप विनेश फोगाट ने कर्तव्य पथ पर पुरस्कार छोड़ दिए और बाद में दिल्ली पुलिस ने इन्हें उठा लिया।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ मिलकर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुनाव का विरोध किया था। संजय सिंह के WFI प्रमुख बनने के तुरंत बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी। तीनों खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
हालांकि खेल मंत्रालय ने WFI के नवनिर्वाचित पैनल को निलंबित कर दिया था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।