PM Modi : पीएम मोदी ने मुंबई के आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 29 हजार से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
13 July, 2024
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई के दौरे पर पहुंचे हैं और उन्होंने आर्थिक राजधानी को कई बड़ी सौगात दी हैं. प्रधानमंत्री ने मुंबई को 29,400 करोड़ की लागत से तैयार हुई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से मुंबई की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.
महाराष्ट्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है. इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के 9 जवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है. इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा.
300 मीटर से ज्यादा बढ़ाया प्लेटफॉर्म
लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को पीएम ने आम जनता को समर्पित कर दिया है. इनको करीब 300 मीटर से ज्यादा बढ़ाया गया है. अब 24 अधिक ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Assembly By Poll Result: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसने मारी बाजी-किसे मिली मात, यहां देखें पूरी लिस्ट