Amartya Sen: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Nobel Prize Winner Amartya Sen) ने कहा कि भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के साथ-साथ रहने और काम करने की परंपरा है.
14 July, 2024
Amartya Sen: कोलकाता के अलीपुर जेल संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि हिंदू और मुसलमान सदियों से एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते आ रहे हैं. यही भारत की परंपरा है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन युवाओं में किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय लेखक क्षितिमोहन सेन ने अपनी पुस्तक में इसे ‘युक्तसाधना’ के रूप में रेखांकित किया है.
बच्चों के दिमाग में जहर घोल सकती है बुरी शिक्षा
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि बच्चों में सहिष्णुता के मूल्यों को विकसित करना जरूरी है. आज के बच्चे प्राकृतिक रूप से किसी भी विभाजनकारी जहर से ग्रस्त नहीं होते हैं. अगर बच्चों को बुरी शिक्षा से बचाया जाए तो वह मित्र के रूप में बड़े होते हैं. बुरी शिक्षा बच्चों के दिमाग में जहर घोल सकती है. ‘युक्तसाधना’ के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति, सामाजिक कार्य और कला में प्रकट होती है.
समाज में हैं अब दो विचारधाराएं
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि वर्तमान स्थिति में समाज में अब दो विचारधाराएं हैं. जो ताज महल के खिलाफ टिप्पणियां कर रही हैं. पहली विचारधारा ताज महल के सुंदर दिखने और उसकी भव्यता के खिलाफ है. वहीं दूसरी विचारधारा का मानना है कि इस स्मारक का नाम ही बदल दिया जाए ताकि इसका संबंध किसी मुस्लिम शासक से न हो.