Assassination of Global Leaders: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अलावा 6 राष्ट्रपतियों के खिलाफ हत्या की साजिश भी रची जा चुकी है.
14 July, 2024
Assassination of Global Leaders: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमला हुआ. 13 जुलाई, शनिवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान उनपर हमला हुआ. बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयासों का एक लंबा और खूनी इतिहास रहा है. अमेरिका में अबतक चार राष्ट्रपतियों की हत्या हो चुकी है. इसमें अब्राहम लिंकन, जेम्स ए. गारफील्ड, विलियम मैककिनले और जॉन एफ. कैनेडी शामिल हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप समेत तीन राष्ट्रपति इस तरह के हमलों में घायल हो चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप के अलावा 6 राष्ट्रपतियों रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और जो बाइडेन के खिलाफ हत्या की साजिश भी रची जा चुकी है.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को मारी गई गोली
दुनिया भर में जिन अन्य राष्ट्राध्यक्षों की हत्या की गई है उनमें अमेरिका समेत भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के साथ-साथ कई अन्य देश के भी नेता शामिल हैं. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 8 जुलाई 2022 को राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं भारत में दो प्रधानमंत्रियों की हत्या कर दी गई. वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की उनके दो सुरक्षा गार्डों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वर्ष 1991 में उनके बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भी 1991 में हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 15 अगस्त 1975 को ढाका में हत्या कर दी गई थी. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या तक बांग्लादेश के कई प्रधानमंत्री मारे गए.
ऐसे हमलों से दहल चुका है श्रीलंका और नेपाल
वहीं बांग्लादेश के राष्ट्रपति जियाउर रहमान की मई 1981 में चटगांव में हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान में भी इस तरह के हमले हुए हैं. इसमें एक वर्तमान प्रधानमंत्री लियाकत अली और एक पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. भारत के पड़ोस में श्रीलंका में रणसिंघे प्रेमदासा की साल 1993 में हत्या कर दी गई. तीन दशकों तक नेपाल पर शासन करने वाले राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव और शाही परिवार के कुछ सदस्यों की 1 जून 2001 को उनके बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी तरह सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान जिंदजिक की बेलग्रेड में स्नाइपर ने हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप पर जानलेवा हमला, रैली में हुए धमाकों से मची अफरातफरी