Maharashtra Politics: अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात कर मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की.
15 July, 2024
Maharashtra Politics: अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता ने शरद पवार से मुलाकात कर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल ला दिया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को NCP (SP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार के मुंबई स्थित सिल्वर ओक आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं की बैठक चली.
CM से बात करेंगे शरद पवार
छगन भुजबल ने कहा कि इस बैठक में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर बात हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी से बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं उनसे भी मिलने को तैयार हूं. छगन भुजबल ने बताया कि NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं के साथ OBC और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र की स्थिति बहुत खराब है. मराठा समुदाय के लोग OBC समुदाय के लोगों की दुकानों में नहीं जा रहे हैं. शरद पवार बड़े नेता हैं. उन्हें आगे आकर इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए.
CM ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 9 जुलाई को महाविकास अघाड़ी के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में विपक्ष का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ. इस दौरान महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने दावा किया कि मराठा आरक्षण मुद्दे पर विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया. छगन भुजबल ने रविवार को दावा किया था कि विपक्षी नेताओं ने 9 जुलाई को बारामती से आए एक फोन कॉल के बाद बैठक से दूरी बना ली. बता दें कि बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता है.
शरद पवार के करीबी रहे हैं छगन भुजबल
छगन भुजबल की गिनती कभी शरद पवार के करीबियों में होती थी. अजित पवार की बगावत के बाद NCP दो गुटों में बंट गई. इसके बाद छगन भुजबल अजित गुट में शामिल हो गए थे. वर्तमान में छगन भुजबल येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनकी गिनती महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में होती है.