Rajya Sabha News: BJP के 4 मनोनीत सदस्य शनिवार को रिटायर हो गए. इससे अब राज्यसभा में BJP की संख्या घटकर 86 हो गई है .
15 July, 2024
Rajya Sabha News: लोकसभा चुनाव 2024 में BJP बहुमत हासिल नहीं कर पाई है और लोकसभा में उसकी सीटें घट गई हैं. वहीं, अब राज्यसभा में भी BJP कमजोर पड़ गई है. BJP के चार मनोनीत सदस्य शनिवार को रिटायर हो गए. इससे अब राज्यसभा में BJP की संख्या घटकर 86 हो गई है और NDA की संख्या की अगर बात करें तो यह 101 हो गई है. बता दें कि राज्यसभा में कुल 19 सीटें खाली हो गई हैं.
BJP अब भी मजबूत
ऐसे में यह सवाल उठने लगा कि क्या संख्या बल कम होने से BJP की मुसीबतें बढ़ जाएगी. हालांकि BJP अब भी मजबूत स्थिति में है. संख्या बल की अगर बात करें तो उसमें BJP अब भी आगे है. NDA के पास अब भी सात गैर-राजनीतिक मनोनीत सदस्यों, 2 निर्दलीय और एआईडीएमके और वाईएसआरसीपी जैसे दोस्ताना दलों का समर्थन है, लेकिन दूसरे राजनीतिक मनोनीत सदस्यों पर निर्भरता को खत्म करने के लिए BJP को जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरना होगा.
कौन-कौन हुए रिटायर
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी शनिवार को रिटायर हो गए. सभी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद BJP का हाथ थाम लिया था. मनोनीत कैटेगरी में राज्यसभा सदस्य गुलाम अली भी शामिल हैं, जो सितंबर 2028 में रिटायर होंगे.
यह भी पढ़ें : सब्जियों के चलते बढ़ी थोक महंगाई दर, जानें किन-किन चीजों की बढ़ी कीमत