UP Mass Conversion Uproar: तौकीर रजा की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को IMC के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है.
16 July, 2024
UP Mass Conversion Uproar: तौकीर रजा की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को IMC के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है. 16 July, 2024 UP Mass Conversion Uproar: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) द्वारा धर्मांतरण की इजाजत मांगने के बाद हंगामा मचा हुआ है. हिंदू समुदाय इसके विरोध में आ गया है. इस बीच स्थानीय पुलिस का दावा है कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के अगर किसी ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया या फिर माहौल खराब करने की कोशिश की तो एक्शन होगा. इस बीच संभल के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने आईएमसी के कार्यक्रम को ही शरीयत के विरुद्ध बता दिया है.
आखिर कैसे मामला आया संज्ञान में
यह मामला तब सार्वजनिक हुआ जब इस सामूहिक निकाह कार्यक्रम के लिए बरेली जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, IMC के अध्यक्ष और दरगाह आला हजरत खानदान के सदस्य मौलाना तौकीर रजा खान ने हिंदू धर्म के कुछ युवक-युवतियों को मुसलमान बनाने की बात कही है. मौलाना तौकीर रजा ने इसको लेकर कहा है कि इन युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने तो निकाह की तारीख की भी घोषणा कर दी है.
5 जोड़ों का कराया जाएगा निकाह
IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza Khan) ने पत्रकारों से कहा कि हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराएंगे और पहले चरण में कुल 5 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा. इससे पहले इन युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया जाएगा. सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को होगा. उधर, इस पूरे मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य का कहना है कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- डोडा में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी का बयान, कहा- BJP की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हमारे जवान