Ravi Kishan Birthday: रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी और तमिल सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.
17 July, 2024
Ravi Kishan Birthday: रवि किशन (Ravi Kishan) देश के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई. 17 जुलाई को जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में पैदा हुए रवि किशन शुक्ला ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा. तब उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कामयाब नहीं हुए. रवि किशन को 2024 के लोकसभा इलेक्शन में भी जीत हासिल हुई. फिलहाल वह BJP की सीट पर गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने गोरखपुर सीट से ही जीत हासिल की थी.
ब्राह्मण परिवार में हुआ जन्म
रवि किशन का जन्म एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता श्याम नारायण शुक्ला पुजारी थे और वे चाहते थे कि रवि भी पुजारी ही बने. लेकिन बेटे को बचपन से ही हीरो बनने की चाहत थी. यही वजह है कि रवि किशन अपना सपना पूरा करने के लिए 500 रुपये लेकर घर से भागकर मुंबई चले आए. फिल्मों में काम पाने के लिए रवि किशन ने कई सालों तक मुंबई की सड़कों की धूल खाई.
रवि किशन की पहली फिल्म
सालों के संघर्ष के बाद रवि किशन को फिल्म ‘पितांबर’ में काम करने का मौका मिला. हालांकि, इससे उनके करियर को खास फायदा नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने ‘हैलो इंस्पेक्टर’ नाम के एक टीवी सीरियल में काम किया. फिर जब उन्हें लगा कि बॉलीवुड में काम नहीं बन रहा है तब रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने का फैसला लिया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म थी ‘सईयां हमार’, जिसके हिट होते ही रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नए स्टार बन गए.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिग बॉस में भी आए नजर
सिर्फ भोजपुरी ही नहीं रवि किशन ने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’, ‘रावण’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह कई तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वैसे, रवि किशन छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. वह साल 2006 में रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 6 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं.
हॉलीवुड में भी रवि का जलवा
साल 1993 में रवि किशन की शादी प्रीति शुक्ला से हुई. उनके 4 बच्चे हैं तीन बेटियां और 1 बेटा. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि रवि किशन ने हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन 3’ में ‘स्पाइडरमैन’ यानी टोबी मागुइरे (Tobey Maguire) के लिए भोजपुरी में डब किया था. यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसे हिंदी, तेलुगु, तमिल भाषा के साथ-साथ भोजपुरी में भी डब किया गया था.
यह भी पढ़ेंः फ्लॉप फिल्म से हुई कैटरीना के करियर की शुरुआत, आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार