Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा को जिला प्रशासन ने सामूहिक निकाह कराने की अनुमति नहीं दी.
17 July, 2024
Maulana Tauqeer Raza: उत्तर प्रदेश के बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने सामूहिक निकाह कराने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति नहीं दी है. उधर, हिंदू संगठनों ने इस आयोजन का विरोध शुरू कर दिया है, क्योंकि इस सामूहिक निकाह में वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने अन्य धर्मों को छोड़कर इस्लाम अपनाया है. एसएसपी बरेली ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा और अगर ऐसा किया गया तो कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम को कर दिया गया स्थगित
वहीं, आयोजन की अनुमति नहीं मिलने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि हम कानून के दायरे में काम करते हैं. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रशासन की अनुमति से ही आयोजित किया जाएगा. प्रशासन की अनुमति के बिना कार्यक्रम नहीं होगा. आईएमसी के प्रदेश प्रभारी नदीम कुरैशी ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने धर्म परिवर्तन और जोड़ों का निकाह कराने की इजाजत नहीं दी. ऐसे में कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
शांति को भंग करने की साजिश
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि पहले चरण में हिंदू धर्म से इस्लाम को अपनाने वाले पुरुषों और महिलाओं का निकाह करवाया जाएगा, जिसमें कुल पांच जोड़े शामिल हैं. दरअसल आईएमसी प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. ये सभी हिंदू लड़के-लड़कियां हैं, जो इस्लाम अपनाना चाहते हैं. उनके इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों के बयान आने शुरू हो गए. उन्होंने तौकीर रजा खान पर आरोप लगाया कि वो बरेली दंगों में शामिल हैं और उनपर कार्रवाई की मांग की है. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह जानबूझकर सावन के पवित्र महीने में किया जा रहा है . शांति को भंग करने की यह एक साजिश है.
यह भी पढ़ें : गुजरात के भरूच के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, बन गए भगदड़ जैसे हालात