Arunachal Pradesh: भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के एक वन्यजीव अभयारण्य से नई पौधे की प्रजाति की खोज की है.
18 July, 2024
Arunachal Pradesh: भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पापुम पारे जिले में स्थित ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य से एक नए पौधे के प्रजाति की खोज की है. वैज्ञानिकों ने बताया कि खोजी गई पौधे की प्रजाति फ्लोगाकैंथस सुधांशुशेखरी है.
डॉ सुधांशु शेखर दाश के सम्मान में प्रजाति का नाम
BSI के अधिकारियों ने कहा कि खोजे गए पौधे की प्रजाति का नाम पारिस्थितिकी अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए BSI के वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर दाश के सम्मान में रखा गया है. नई प्रजाति पर विस्तृत शोध पत्र लेखक सम्राट गोस्वामी और रोहन मैती की ओर से इंडियन जर्नल ऑफ फॉरेस्ट्री (IJF) में प्रकाशित किया गया है.
गुट्टाटस (वॉल) नीस से काफी मिलती-जुलती है फ्लोगाकैंथस
BSI के एक अधिकारी ने बताया कि नई प्रजाति फ्लोगाकैंथस गुट्टाटस (वॉल) नीस से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन इसका आकार काफी अलग है. भारत में फ्लोगाकैंथस की 13 प्रजातियां पाई जाती हैं. यह मुख्य रूप से पूर्वोत्तर और पूर्वी हिमालयी राज्यों में मिलती है.
CM ने जाहिर की खुशी
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu CM of Arunachal Pradesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया है – ‘अरुणाचल प्रदेश की जैव विविधता व्यापक और विविध है. नई वनस्पतियों की खोज के अलावा शोधकर्ताओं ने ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य में फ्लोगाकैंथस सुधांसुशेखरी नामक एक नई पौधे की प्रजाति की पहचान की है.’
यह भी पढ़ें: Shameful News: त्रिपुरा में किसने सिर से अलग किया ‘पार्वती’ का धड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश