Rajesh Khanna Death Anniversary : राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के वो हीरा थे जिन्होंने अपने शानदार अभिनय, स्टाइल और यादगार डायलॉग्स से बड़े-बड़े अभिनेताओं की छुट्टी कर दी थी. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वालों के लिए वो जिंदा हैं.
18 July, 2024
Rajesh Khanna Death Anniversary : ‘आनंद’, ‘अमर प्रेम’, ‘नमक हराम’, ‘आपकी कसम’, ‘रोटी’, ‘कटी पतंग’ और ‘आन मिलो सजना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों पर जादुई असर डालने वाले राजेश खन्ना को उनकी पुण्यतिथि पर देश-दुनिया में लोग याद कर रहे हैं. एक दौर था जब राजेश खन्ना को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था. यह सच भी है कि उन्होंने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने जेओम प्रकाश और बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा जैसे निर्माता-निर्देशकों के साथ काम किया. प्यार को एक नए अंदाज में परोसने वाले राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ को कौन भूल सकता है. हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजशे खन्ना के बारे में हम बता रहे हैं. अब जानते हैं उनके बारे में 8 रोचक बातें.
मिले 3 फिल्म पुरस्कार
राजेश खन्ना को हिंदी फिल्मों का पहला सुपर स्टार कहा जाता है. 18 जुलाई, 2012 को मुंबई में 69 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना ने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के असली सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना को 3 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं.
जमकर मिला ‘आशीर्वाद’
राजेश खन्ना ने उम्र में बहुत छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की. वहीं, इससे पहले राजेश खन्ना ने अभिनेता राजेंद्र कुमार से ‘डिंपल’ नाम का एक आलीशान बंगला खरीदा. इसके बाद उसका नाम बदलकर ‘आशीर्वाद’ रख दिया. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह घर ‘जुबली’ कुमार के लिए अशुभ साबित हुआ. वहीं, राजेश खन्ना ने इसी बंगले में हुए बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दीं. यह ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कोई एक्टर नहीं तोड़ पाया.
खून से खत लिखती थी लड़कियां
राजेश खन्ना के प्रति लोगों में जबरदस्त दीवानगी थी. लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के बीच भी राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय हुए. बताया जाता है कि लड़कियों ने उन्हें खून से खत लिखे थे. यहां तक कि कुछ लड़कियों ने तो राजेश खन्ना की फोटो से शादी कर ली. उस दौर में हजारों लड़कियों ने राजेश खन्ना के नाम का टैट हाथों में गुदवाया था.
खुद चलाते थे अपनी कार
बतौर एक्टर राजेश खन्ना के पास एमजी स्पोर्ट्स कार थी. इस कार को वह स्वयं काम पर लेकर जाते और वापस आते थे. कहा जाता है कि राजेश खन्ना को एक बार सड़क से गुजरती कार पसंद आ गई. फिर क्या था? उसे खरीदने का मन बना लिया और फिर सीधे शोरूम से कार अपने बंगले आशीर्वाद में लेकर आए. वह शोरूम में इस कार में देखने भी नहीं गए और कार सीधे बंगले पर आई.
मुमताज के साथ पर्दे पर मचाया धमाल
राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी एक दौर में खूब हिट रही. राजेश खन्ना ने मुमताज के साथ 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. आपकी कसम, रोटी जैसी फिल्मों ने पर्दे पर बंपर कमाई की. यह बात कम लोग जानते होंगे कि हेमा मालिनी सबसे ज्यादा बार उनकी हीरोइन रहीं. राजेश और हेमा ने एक साथ 15 फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्में हिट रहीं.
‘मिस्टर इंडिया’ का ऑफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि निर्देशक शेखर कपूर ने अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का प्रस्ताव सबसे पहले राजेश खन्ना को दिया था, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वे अदृश्य नायक से खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं. खैर यह फिल्म अनिल कपूर के हाथ लगी और यह सुपर डुपर हिट रही.
ऑस्कर तक किया ‘आखिरी खत’ ने सफर
राजेश खन्ना और इंद्राणी मुखर्जी अभिनीत और चेतन आनंद निर्देशित फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966) ने तो ऑस्कर तक का सफर तय किया, लेकिन पुरस्कार नहीं जीत पाई.
एक ही शॉट में गीत का फिल्मांकन
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म ‘आराधना’ ने पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो की ही, साथ ही उस साल अवॉर्ड भी जीते. इस फिल्म का गीत ‘रूप तेरा मस्ताना…’ बॉलीवुड में सिंगल शॉट के रूप में इतिहास बना. दर्शक कभी अनुमान भी लगा सकता है कि यह एक शॉट में फिल्माया गया गाना होगा.
यह भी पढ़ें : Rajesh Khanna Death Anniversary: आनंद मरा नहीं, आनंद मरा नहीं करते…