UPSC Chairman Resigns: UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
20 July, 2024
UPSC Chairman Resigns: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन मनोज सोनी (Manoj Soni) ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा किसी भी तरह से UPSC से जुड़े विवादों से जुड़ा नहीं है. UPSC चेयरमैन ने कहा कि मैं निजी कारणों से यह पद छोड़ रहा हूं. उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से यानी जिस साल नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तभी से सभी संवैधानिक निकायों की पवित्रता और स्वायत्तता को बहुत नुकसान पहुंचा है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोनी ने मई 2029 में अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
28 जून को संभाला था कार्यभार
UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी (Manoj Soni) ने 28 जून, 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने 16 मई, 2023 को UPSC अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. 15 मई, 2029 को उनका कार्यकाल समाप्त होना था. लेकिन अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज सोनी UPSC के अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने पदमुक्त होने का अनुरोध किया था. हालांकि, तब उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया था.
अब सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में देना चाहते हैं समय
मनोज सोनी ने अपने इस्तीफे के बाद कहा कि मैं अपना समय सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में देना चाहता हूं. मनोज सोनी का इस्तीफा उस वक्त आया है जब प्रोबेशनरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के मामले ने तूल पकड़ा है. पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में पास होने के लिए फर्जी विकलांगता और जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का आरोप है.