Kerala Nipah Death: केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस से पीड़ित एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई.
21 July, 2024
Kerala Nipah Death: केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस से पीड़ित एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई. इस संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. लड़के को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. ऐसे में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. निपाह वायरस से हुई लड़के की मौत की खबर सुनकर इलाके हड़कंप मच गया.
बच्चे को पड़ा था दिल का दौरा
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि लड़के को सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई. सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लड़के का रक्तचाप कम था और उसे आंतरिक रक्तस्राव हुआ था. इसी के कारण उसे दिल का दौड़ा पड़ा. उन्होंने बताया कि शनिवार से ही उसकी हालत बेहद नाजुक थी. वीना जॉर्ज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार पर आगे का फैसला जिला कलेक्टर द्वारा लड़के के माता-पिता और परिवार के साथ चर्चा के बाद ही किया जाएगा.
सख्त नियम लागू किए गए
वहीं, निपाह वायरस से हुई मौत के बाद पांडिक्कड़ और अनक्कयम पंचायतों में सख्त नियम लागू किए गए हैं. रोगी के संपर्क में आए सभी 246 लोगों की पहचान कर ली गई है और सभी पर निगरानी रखी जा रही है. मृतक के संपर्क में आने के बाद कई बच्चों को बुखार हुआ है. ऐसे में सभी के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता और परिवार वालों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
यह भी पढ़ें : केदारनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, मलबा गिरने से 3 लोगों की मौत; कई घायल