West Bengal News: पश्चिम बंगाल के एक स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है. इसके चलते स्कूल के टीचरों ने इस स्कूल को पास के एक मंदिर में शिफ्ट कर दिया.
22 July, 2024
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के केशपुर गांव में ‘पलंगपुर प्राइमरी स्कूल’ की हालत जर्जर हो चुकी है. यहां करीब 70 स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं. इस स्कूल की दीवारें कभी भी गिर सकती हैं. छतों के प्लास्टर भी टूट चुके हैं. स्कूल में बच्चों के बीच जर्जर दीवारों और छतों के गिरने का खौफ बना हुआ है. साथ ही उन्हें सांप बिच्छुओं का भी डर रहता है.
मंदिर में पूजा के दौरान बंद रहती हैं क्लास
जर्जर हो चुके इस स्कूल की ओर जब प्रशासन का ध्यान नहीं गया तो टीचरों ने पास के एक मंदिर में स्कूल शिफ्ट कर दिया. अब बच्चों की पढ़ाई इसी मंदिर में चल रही है. मंदिर में 5वीं क्लास तक के स्टूडेंट पढ़ते हैं. हालांकि, जब मंदिर में पूजा होती है तब क्लास बंद रहती हैं. छात्रों का कहना है कि बारिश और खराब मौसम के कारण छुट्टी होने और स्कूल टाइम कम करने का असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है.
प्रशासन से कई बार की शिकायत
टीचरों और अभिभावकों के मुताबिक स्कूल की जर्जर हालत को लेकर पिछले 10 साल में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. केशपुर के ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर का दावा है कि जिला प्रशासन से स्कूल की मरम्मत के लिए फंड जारी करने की मांग की है और इसके लिए लेटर लिखा जा चुका है. टीचर्स ने तय किया है कि जब तक स्कूल की नई बिल्डिंग नहीं बन जाती तब तक बच्चे मंदिर में ही पढ़ाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: हरिद्वार में दिखी सामुदायिक एकता की मिसाल, मुस्लिम कारीगर बना रहे कांवड़