04 January 2024
वाईएसआरटीपी की संस्थापक वाई. एस. शर्मिला आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उनके पार्टी में शामिल होने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कईं नेता मौजूद रहें।
शर्मिला ने बीआरएस सरकार के कथित भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को खत्म करने के लिए तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था।
शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी, और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। खबरें ऐसी है कि वाईएसआरटीपी के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई पद दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि शर्मिला ने मंगलवार को ही हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि वो और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे और दिल्ली में एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।