Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कुल बजट का 12 प्रतिशत हिस्सा रक्षा क्षेत्र को दिया है. रक्षा के अलावा स्टार्टअप्स के लिए 518 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने के बाद रक्षा मंत्री ने धन्यवाद व्यक्त किया.
23 July, 2024
Union Budget 2024 : मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने पेश किया और रक्षा का बजट 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किया है. यह पिछले साल के मुकाबले 5.94 लाख करोड़ रुपये से काफी अधिक है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का बजट कुल बजट का 12.9 प्रतिशत रहा. रक्षा मत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05,518 करोड़ रुपये देने से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.
रक्षा क्षेत्र में बजट बढ़ाने के लिए धन्यवाद : रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने अपने ‘X’ पोस्ट में लिखा है- ‘जहां तक रक्षा क्षेत्र में मुहैया कराया गया बजट का सवाल है. मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को 6,21,940.85 करोड़ रुपये देने के लिए धन्यवाद देता हूं. जो कि कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि 1,72,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमता को मजबूत करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि सीमा सड़कों के लिए पूंजीगत में बीते साल के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक आवंटित किया है.
इनोवटर्स और स्टार्टअप्स को दिए 518 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्री ने कहा कि BRO को 6500 करोड़ रुपये का आवंटन हमारे सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे का तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. राजनाथ ने कहा कि रक्षा इंडस्ट्री में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप्स, MSME और इनोवेटर्स के माध्यम से तकनीकी समाधानों को वित्तपोषित करने के लिए iDEX योजना को 518 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Surpeme Court ने NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने से किया इन्कार, कहा- करीब 24 लाख स्टूडेंट होंगे प्रभावित