US Presidential Election 2024 : कमला हैरिस अगर अमेरिका की राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो उनकी सरकार में भारत-अमेरिका नीति और रणनीति में कोई भी बदलाव नहीं होगा.
24 July, 2024
US Presidential Election 2024: भारत केंद्रित अमेरिकी व्यापार एवं रणनीतिक पैरोकार समूह के प्रमुख मुकेश अघी ने कमला हैरिस को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो उनकी सरकार में भारत-अमेरिका नीति एवं रणनीति में मुझे नहीं लगता की कोई भी बदलाव होगा.
पार्टी में ओर भी ज्यादा ऊर्जा भर गई
मुकेश अघी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी दौड़ से हटने से हमारी पार्टी में और भी ज्यादा ऊर्जा भर गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कमला हैरिस को 10 करोड़ अमरेकी डॉलर चंदा मिला है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह कमला हैरिस के प्रति बढ़ते समर्थन को दर्शा रहा है. बड़े दानदाता अब फिर से डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.
अमेरिका-भारत पर नहीं पड़ेगा कोई असर
उन्होंने कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो इससे अमेरिका-भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चीन का आक्रामक रुख आज दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है, जो अमेरिका के हितों के लिए भी खतरा है और इस पूरे परिदृश्य में भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बता दें कि कमला हैरिस को लेकर यह कहा जा रहा है कि अगर वो राष्ट्रपति बनी तो भारत-अमेरिका संबंध खराब हो जाएंगे. इसको लेकर मुकेश अघी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि कमला हैरिस की सरकार में भारत-अमेरिका संबंध ज्यादा अच्छे नहीं होंगे. कमला हैरिस एक समझदार महिला है और उनके पास अनुभव है. उनके साथ एक अच्छी टीम होगी जो सही मार्गदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें : Budget Session 2024: बजट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, 30 जुलाई को वित्त मंत्री देंगी जवाब