Home National NCB ने डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े 92 ड्रग तस्करी के मामले किए दर्ज, निगरानी के लिए गठित किया STF

NCB ने डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े 92 ड्रग तस्करी के मामले किए दर्ज, निगरानी के लिए गठित किया STF

by Live Times
0 comment
NCB registered 92 drug smuggling cases darknet cryptocurrency formed special task force

Narcotics Control Bureau : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पिछले 5 सालों के दौरान ड्रग तस्करी में डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को लेकर 92 केस दर्ज किए हैं.

24 July, 2024

Narcotics Control Bureau : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग तस्करी में डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल से संबंधित 92 मामले दर्ज किए हैं. बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए क्रिप्टोकरेंसी, पार्सल और कोरियर का उपयोग देखा गया है.

पार्सल और कूरियर से की जा रही है ड्रग तस्करी

मंत्रालय ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि 2020 से 2024 के बीच NCB ने मादक पदार्थों की तस्करी में डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल में 92 केस दर्ज किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में 3, 2021 में 49, 2022 में 8, 2023 में 21 और इस साल अप्रैल तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा, जांच एजेंसी ने ड्रग तस्करी में पार्सल और कोरियर से जुड़े 1025 मामले दर्ज किए हैं.

विशेष टास्क फोर्स रखेगी डार्कनेट पर नजर

नित्यानंद राय ने कहा कि इस तरह मामलों से निपटने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो डार्कनेट पर दवाओं से संबंधित संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि NCB ने इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) के साथ मिलकर NDPS अपराधियों के बारे में जानकारी के लिए राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस (NIDAAN) नाम का एक पोर्टल भी बनाया है.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट से रियल एस्टेट डेवलपर्स की बल्ले-बल्ले, घर खरीदने वाले हुए दुखी; जानें क्या है पूरा मामला

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00