Cloud Burst in Manali: हिमाचल प्रदेश के मनाली में बादल फटने से अंजनी महादेव नदी और आखरी नाले में बाढ़ आ गई. इससे वहां के लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
25 July, 024
Cloud Burst in Manali: हिमाचल प्रदेश के मनाली में बुधवार 24 जुलाई को बादल फटने से आखरी नाले और अंजनी महादेव नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ के आने से कुलंग, रुआड और पलचान गांव में अफरा-तफरी मच गई. नदी से भयंकर आवाज आने की वजह से वहां के लोग सहम गए. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ से मनाली के पलचान गांव में 2 घर बह गए.
पुल और पावर प्रोजेक्ट को नुकसान
मनाली के पावर और पुल प्रोजेक्ट को भी बादल फटने से हानि हुई. यहां के लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान तो बचा ली, लेकिन बाढ़ की चपेट में उनके घर आ गए.
मलवा आने से मनाली लेह मार्ग बंद
वहीं, स्नो गैलरी में बाढ़ का मलवा आने से मनाली लेह मार्ग भी बंद हो गया है. मनाली प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है. इसके साथ ही वह नुकसान का भी आंकलन कर रहा है.
अंजनी महादेव नदी में बाढ़
पलचान पंचायत की BDC सदस्य रेशमा देवी, प्रधान कौशल्या और पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि रात करीब 1 बजे अंजनी महादेव नदी में बाढ़ आई थी.
फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन दलबल सहित मौके पर पहुंचा और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
सतर्क रहने को कहा
आपको बता दें कि मनाली में बादल फटने से पंडोह और लारजी बांध अभी भी असामान्य स्थिति में बने हुए हैं. लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें: Monsoon 2024 Update: दिल्ली NCR में लगी सावन की झड़ी, पढ़िये IMD की ताजा भविष्यवाणी