Boong Film Release: जावेद अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म ‘बोंग’ (Boong) टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Toronto International Film Festival) में रिलीज होने जा रही है.
26 July, 2024
Boong Film Release: एक्सेल एंटरटेनमेंट ने चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर एक नई उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, फरहान अखतर और रितेश सिधवानी की फिल्म ‘बोंग’ (Boong) टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) के अगले एडिशन में प्रीमियर के लिए तैयार है. फिल्म को लक्ष्मीप्रिया देवी ने डायरेक्ट किया है. वह इससे पहले ‘लक बाय चांस’, और ‘तलाश’ के अलावा आमिर खान-स्टारर ‘पीके’ और मीरा नायर की सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. वहीं, अब फरहान की फिल्म ‘बोंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) के 49th एडिशन के मौके पर डिस्कवरी सेक्शन में किया जाएगा.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म मणिपुर में रहने वाले ‘बोंग’ नाम के एक लड़के के बारे में है. ‘बोंग’ अपने पिता को घर लाकर मां को सरप्राइज देना चाहता है. हालांकि, अपने पिता को खोजने की उसकी जर्नी बोंग को ही सरप्राइज दे देती है. वहीं, से एक नई कहानी की शुरुआत होती है.
कब होगी रिलीज ?
‘बोंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर 15 सितंबर, 2024 को होने वाले 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डिस्कवरी सेक्शन में होगा. ‘बोंग’ मणिपुर में देवी की यादों की एक खट्टी-मीठी झलक है. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जब से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की है तब से लोगों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः WEATHER UPDATE : वीकेंड पर DELHI-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया YELLOW ALERT