PM Modi Ukraine Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अगस्त में कीव (यूक्रेन) की यात्रा करेंगे. रूस से जंग के बीच यह उनका पहला दौरा होगा.
27 July, 2024
PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले महीने अगस्त में कीव (Kyiv) की यात्रा करेंगे. रूस (Russia) से जंग के बीच प्रधानमंत्री का यह यूक्रेन का पहला दौरा होगा. पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा खत्म करने के बाद पोलैंड की यात्रा पर भी जा सकते हैं. प्रधानमंत्री की दो देशों की यात्रा 23-24 अगस्त के आसपास शुरू हो सकती है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कीव आने का दिया था निमंत्रण
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर भारत या यूक्रेन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पिछले महीने 14 जून को इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक की थी. तब उन्होंने कहा था कि रूस-यूक्रेन का संघर्ष बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही समाप्त हो सकता है. बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कीव आने का निमंत्रण दिया था.
रूस-यूक्रेन के बीच 2 साल से जारी है जंग
रूस और यक्रेन के बीच 2 साल से भी अधिक समय से युद्ध जारी है. 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुई इस भीषण जंग ने यूक्रेन और रूस को खंडहर में तब्दील कर दिया है. दोनों ही देश एक दूसरे पर पिछले दो सालों से लगातार हमला कर रहे हैं. इस युद्ध की वजह से दोनों देशों के हजारों लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है.