Maharashtra Politics: एनसीपी (अजित पवार) गुट को एक और झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि एनसीपी के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक बाबाजानी दुर्रानी जल्द ही शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं.
27 July, 2024
Maharashtra Politics: आगामी कुछ महीनों के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) होना है. लोकसभा चुनाव 2024 में महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं. वहीं, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP, शिवसेना और NCP में सीटों को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सम्मान यात्रा (Jan Samman Yatra) शुरू करने का निर्णय लिया है. यह यात्रा रविवार (28 जुलाई) से शुरू होगी. यह जानकारी महाराष्ट्र NCP के मुखिया सुनील टटकरे ने दी.
यात्रा के दौरान जानेंगे समस्याएं
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि NCP विधायक शिवाजीराव गरजे और पार्टी के प्रवक्ता आनंद परांजपे ने बताया कि जन सम्मान यात्रा
राज्य के सभी जिलों से होकर गुजरेगी. NCP नेता इस दौरान लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे. इस दौरान लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और इसके जरिये पार्टी को मजबूत किया जाएगा.
नासिक से शुरू होगी यात्रा
जन सम्मान यात्रा को लेकर आनंद परांजपे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जनता से जुड़ना और उन्हें कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना है. वहीं, महाराष्ट्र NCP के मुखिया सुनील टटकरे ने बताया कि रविवार (28 जुलाई) को नासिक से यात्रा शुरू करेंगे और अहमदनगर के देवलाली, सिन्नर, येओला और कोपरगांव का दौरा करेंगे. इसके बाद सोमवार (29) जुलाई को वह निफाड़ और डिंडोरी का दौरा करेंगे, ताकि लोगों को महायुति सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके और पार्टी के संगठन को मजबूत किया जा सके. वह राज्य के अन्य हिस्सों का भी दौरा करेंगे.
राणे निभाएंगे गठबंधन धर्म
भाजपा नेता नारायण राणे के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है? इस पर दोनों नेताओ ने विश्वास जताया कि महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) आगामी चुनावों में सहयोग करेगी और कहा कि राणे गठबंधन में भूमिका निभाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें : जो बाइडेन ने खोला राज, आखिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से क्यों पीछे खींचे कदम?