Morari Bapu: मशहूर कथा वाचक मोरारी बापू न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में राम कथा का पाठ करेंगे.
27 July, 2024
Morari Bapu : आध्यात्मिक गुरु और प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) पहली बार न्यूयॉर्क (New York) के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas) का पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे वैश्विक एकता का संदेश देता है. मोरारी बापू करीब 60 सालों से देश-दुनिया में रामकथा का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने महज 14 साल की उम्र से ही राम कथा सुनाना शुरू कर दिया था.
रविवार से शुरू हो रही है राम कथा
न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में रविवार से 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है. इससे पहले राम कथा के आरंभ की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में राम कथा का वाचन ईश्वरीय कृपा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह एक सपने के सच होने जैसा है.
कई देशों में कर चुके हैं कथाएं
77 वर्षीय मोरारी बापू ने अब तक श्रीलंका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और जापान सहित दुनिया भर के कई शहरों और तीर्थ स्थलों पर राम कथाएं की हैं. पूरी दुनिया में लोग बापू की कथाएं सुनना पसंद करते हैं. देश हो या विदेश इनकी कथाओं में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है.