दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई को बड़ी लापरवाही के चलते 3 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मेयर शैली ओबरॉय ने राजधानी में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है.
28 July, 2024
Delhi Rain Alert : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश के बाद मानवीय लापरवाही ने कोचिंग सेंटर में 3 होनहार छात्रों की जान ले ली. दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले तीनों स्टूडेंट्स की पहचान नवीन डालविन, तानिया सोनी और छात्रा श्रेया यादव के रूप में हुई है. इसके बाद प्रशासनिक के साथ राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप की स्थिति है. इसके बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने राजधानी में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है. मेयर ने रविवार को निर्देश दिया कि बेसमेंट में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जलभराव बना मुसीबत
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके बाद जलभराव के कारण 3 स्टूडेंट की डूबने से मौत हुई. इनमें एक छात्र है, जबकि दो छात्राएं हैं. दिल्ली पुलिस ने घटना के बाबत बताया कि शनिवार शाम 7 बजे के आसपास सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार देर रात को ही 3 छात्रों के शव निकाले गए. वहीं, 14 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बाहर निकलने में छात्रों को आई दिक्कत
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को 7 बजे जब लाइब्रेरी बंद हो रही थी. उसी दौरान छात्र-छात्राएं बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान बहुत तेज दबाव से पानी अंदर आने लगा. लाइब्रेरी से निकलने का 1 ही गेट है. बेसमेंट से निकलने के लिए भी 1 ही सीढ़ी है, ऐसे में छात्रों को दिक्कत आई.
बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां गलत
उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि वे दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, जो उनके अनुसार बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है और मानदंडों के अनुसार नहीं है. उन्होंने यह पता लगाने के लिए जांच की भी मांग की कि क्या इस घटना में एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया