Women Asia Cup Final: भारत एक बार फिर एशिया कप जीतने से चूक गया. फाइनल में आसानी से श्रीलंका ने भारत को हरा दिया.
28 July, 2024
Women Asia Cup Final: श्रीलंका (Sri Lanka) ने महिला T20 एशिया कप (Asia Cup) 2024 के फाइनल में भारत (India) को 8 विकेट से हराकर करारी मात दी. टीम इंडिया (Team India) को दूसरी बार महिला एशिया कप के फाइनल में हार मिली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 166 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने इसे 18.4 ओवर में 167 रन बनाकर इस मैच को आसानी से जीत लिया.
श्रीलंका पहली बार बनीं एशिया कप की विजेता
श्रीलंका प्रतिद्वंद्वी भारत को एशिया कप के फाइनल में हराकर पहली बार एशिया कप की विजेता बना. श्रीलंका की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुई कप्तान अटापट्टू ने 61 रन की पारी खेली. वहीं, समरविक्रमा ने नाबाद रहते हुए 69 रन बनाए. हर्षिता ने भी 51 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई.
एशिया कप जीतने का टूटा भारत का सपना
श्रीलंका से मिली हार ने एक बार फिर भारत का एशिया कप जीतने का सपना तोड़ दिया. भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बार लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से एशिया कप जीत जाएगी. इस बार एशिया कप में भारत एक भी मैच हारा नहीं था, लेकिन श्रीलंका ने भारत का विजय रथ रोक दिया.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 में मनु भाकर ने रचा इतिहास, निशानेबाजी में जीता ब्रॉन्ज