Paris Olympic 2024 : टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है.
29 July, 2024
Paris Olympic 2024: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic) के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) की ओर से निशानेबाजी में इतिहास रचने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने इसके लिए कड़ी मेहनत की. उनकी यह उपलब्धि अभूतपूर्व है. दरअसल, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की ओर से कांस्य पदक (Bronze medal) अपने नाम किया. ओलिंपिक के इतिहास में भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली मनु भाकर पहली महिला निशानेबाज हैं. पेरिस ओलिंपिक 2024 में उन्होंने भारत को पहला पदक दिलाया है.
कई वर्षों के त्याग और कड़ी मेहनत का फल है
भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि मनु भाकर ने अपने टोक्यो ओलंपिक की निराशा को भुलाकर पेरिस ओलिंपिक के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कांस्य पदक जीता है. यह उनके लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियों को हासिल करने के लिए कई वर्षों का त्याग और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
भारतीय खेलों के लिए है महान दिन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में क्वालीफिकेशन के दौरान पिस्टल में खराबी के कारण मनु भाकर निराश हो गई थीं, लेकिन 3 साल बाद उन्हें वह मिला जिसकी उन्हें चाहत थी. द्रविड़ ने कहा कि मैं उनके जीवन में इन सभी खेलों में शामिल दबाव की कल्पना कर सकता हूं क्योंकि यह उनके खेल का शिखर है. उनके लिए ऐसा कर पाना वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक महान दिन है.