Ind vs SL: टीम इंडिया 1 अगस्त से अपने वनडे सीरीज के अभियान की शुरूआत करने जा रही है. उसका पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.
29 July, 2024
Ind vs SL: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच गए हैं. भारत (India) और श्रीलंका(Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी. 7 अगस्त को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में मंगलवार को पल्लेकेले में अपना आखिरी T20 मैच खेलेगी.
टीम इंडिया का वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 1 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा मैदान पर खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे भी उसी मैदान पर होगा. दूसरा वनडे 4 अगस्त को और तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा. हालांकि अभी तक श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2 T20 मैच में टीम ने कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में शानदार प्रर्दशन किया है.
श्रीलंका दौरे के बाद इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
BCCI श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. रोहित की गैरहाजिरी में वनडे टीम की कमान हार्दिक पंड्या या केएल राहुल को दी जा सकती है. फिलहाल, यह अभी तय नहीं है.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के गांव का नाम हथौड़ा और ‘परमाणु’ में हुई पढ़ाई, जानिये खिलाड़ी के बारे में और भी रोचक बातें