अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई अगले हफ्ते दिल्ली के दौरे पर रहेंगी इस बैठक की सह-अध्यक्षता कैथरीन और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
ताई अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगी। इस मौके अमेरिका-भारत व्यापार नीति को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी।
तो वहीं कैथरीन ताई 13 जनवरी को नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधियों, दिग्गज व्यवसायियों और हितधारकों से मुलाकात करेंगी और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगी। आपको बता दे कैथरीन की यह यात्रा नए साल में बाइडन प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की पहली भारत यात्रा होगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।