बांग्लादेश में आम चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। चुनाव के लिए मतदान 7 जनवरी को होगा जिसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अनुपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद जानकारों की तरफ से जताई जा रहीं है।
दरअसल मुख्य विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वर्तमान सरकार को ‘‘अवैध सरकार’’ बताते हुए 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिसका सीधा लाभ चुनाव में शेख हसीना को मिलता दिख रहा है। तो वहीं निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है साथ ही आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर 7 जनवरी को होने वाले मतदान में 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आम चुनाव में करीब 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है। निर्वाचन आयोग ने कहा चुनाव के नतीजे आठ जनवरी की सुबह आने की उम्मीद है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।