Wayanad Landslides: अमित शाह ने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आपदा को लेकर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट किया गया था.
31 July, 2024
Wayanad Landslides : संसद में मॉनसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर बड़ी बात कही है. अमित शाह ने पहले तो इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आपदा को लेकर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट किया गया था. जब भी ऐसी चेतावनी जारी होती है तो बाकी के राज्य इस पर ध्यान देते हैं, लेकिन केरल सरकार ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया. वहीं, केरल के सीएम पी. विजयन ने अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि हमें संभावित आपदा को लेकर कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है.
23 जुलाई को ही किया गया था अलर्ट
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 23 जुलाई को केंद्र सरकार की तरफ से केरल सरकार को चेतावनी दी गई थी. 24 और 25 जुलाई को भी अलर्ट किया गया. 26 जुलाई को केंद्र सरकार ने कहा था कि 20 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन होने की संभावना है. इससे मिट्टी भी गिर सकती है.
ओडिशा और गुजरात ने मानी केंद्र सरकार की बात
गृहमंत्री ने कहा कि अगर केरल सरकार एनडीआरएफ की टीमों के वहां उतरते ही सतर्क हो जाती और कार्रवाई करती तो नुकसान को कम किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि ओडिशा और गुजरात सहित कई राज्यों ने चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र द्वारा दी गई प्रारंभिक चेतावनियों का इस्तेमाल किया, लेकिन केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. हालांकि अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार त्रासदी की इस घड़ी में केरल सरकार और राज्य के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. उन्होंने केरल सरकार से हरसंभव मदद का भी वादा किया.
यह भी पढ़ें : सदन में राहुल गांधी के ‘पहनावे’ और ‘अंदाज’ पर भड़के संबित पात्रा, कहा- ‘जाति पूछा तो Insult हो गया’